सीबीएसई में उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग की तैयारी शुरूः रमेश पोखरियाल निशंक


शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने फेसबुक लाइव पर कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 व 12वीं के जो पेपर हो चुके हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अब सीबीएसई बोर्ड के शेष बचे 83 पेपरों में से 29 विषयों की परीक्षा होगी। शेष वैकल्पिक विषयों के माक्र्स उनके इंटरनल असेसमेंट के आधार पर होगा। हालात सामान्य होती ही सीबीएसई के 29 विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रखें। हालात सामान्य होने के बाद इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (श्रम्म् डंपद 2020 ) और नीट ( छम्म्ज् ) प्रवेश परीक्षा का नया कार्यक्रम भी जारी होगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post