टीसी ठाकुर, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
Covid19के चलते हिमाचल मै पिछले डेढ़ माह से हर क्षेत्र में जो व्यवधान पड़ा है उससे हिमाचल प्रदेश की प्रगति रुक सी गई है।
वहीं शिक्षा स्तर भी गिर सा गया है। लेकिन शिक्षा विभाग ने जो पहल की है वह सराहनीय है।
समय 10 से 12 वाला हर घर बने पाठशाला का एसएमसी कमेटी
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाग च्वासी के स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान श्री संजय ठाकुर जी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाग च्वासी के अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत किया ।सभी अभिभावक सुबह 10 से 12अपने बच्चो पर ध्यान दें रहे है और सभी अच्छा कार्य कर रहे है । साथ मै अध्यापक भी वॉट्सएप ग्रुप के जरिए बच्चो के कार्य को चैक भी कर रहे है और सभी बच्चे अपना कार्य सही तरह से कर रहे है।
च्वासी करसोग, मण्डी हिमाचल प्रदेश
Tags
Himachal