श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाया जा रहा कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लगभग 100 स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक स्वयंसेवक द्वारा सामाजिक दूरी के नियम का कडाई से पालन करते हुए अपने-अपने क्षेत्रो में रोजाना 150 से 300 मास्क बनाकर लोगों को वितरित किये जा रहे हैं। 



इसके अतिरिक्त प्रत्येक स्वयंसेवक द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रही ऑनलाइन क्लास से कोरोना से बचाव के तरीके सीख कर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रहीं है। स्वयंसेवकों ने आरोग्य सेतु ऐप तथा आई गोट दीक्षा एप डाउनलोड कर लोगों में इस ऐप की जानकारी भी प्रसारित की और इन ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए क्षेत्रवासियों को प्रेरित किया। 



राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डाॅ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने वैश्विक महामारी की इस विकट परिस्थिति में स्वयंसेवकों के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर उनका उत्साह बढ़ाते हुए उनके कार्य की सराहना की और बताया कि हमें लोगों को करोना से जागरूक करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखना होगा। इस वैश्विक महामारी में बड़े-बड़े देश अपने घुटनों पर आ गयेे हैं इसलिए हमें उन देशों से सीख लेनी होगी और क्षेत्रवासियों को जागरूक करते समय स्वयं भी सतर्कता बरतनी चाहिए और हमें लोगों को घरों में सुरक्षित रहने के लिए समझाना होगा क्योंकि इस समय सावधानी ही बचाव है।



Post a Comment

Previous Post Next Post