श्रीराम काॅलेज में कोरोना महामारी के ऊपर पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता आयोजित


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम काॅलेज मुजफ्फरनगर के शिक्षक शिक्षा संकाय द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए विश्व में फैली भयानक महामारी कोरोना के ऊपर एक पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। सभी छात्र/छात्राओ ने सुबह 10.00 बजें ऑनलाईन अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा घर पर उपलब्ध सामान के साथ अपने-अपने पोस्टर बनाने आरम्भ किए गए। प्रतियोगिता में पोस्टर बनाने के लिए दोपहर 1.00 बजें तक का समय निर्धारित किया गया।



सभी प्रशिक्षुओं ने इस प्रतियोगिता में बढ-चढकर प्रतिभाग किया तथा बहुत सुन्दर-सुन्दर पोस्टर बनाये। सभी पोस्टर बडे सुन्दर थे, परन्तु परिणाम घोषित करना था, इसलिए प्रथम स्थान पर डीएलएड द्वितीय वर्ष से रूही फराज, द्वितीय स्थान पर बीएड प्रथम वर्ष से मेघा तथा तृतीय स्थान पर शिवांगी सिंह के द्वारा बनाये गये पोस्टर रहें। इसी के साथ चार सांत्वना पुरूस्कार रखे गये, जिनमें राहुल सैनी बीएड प्रथम वर्ष, सुजाता धीमान बीएड प्रथम वर्ष, रश्मि सिंह बीएड द्वितीय वर्ष तथा स्वाति सैनी डीएलएड प्रथम वर्ष शामिल रहे।



प्रतियोगिता के पुरूस्कार लाॅकडाउन खुलने के बाद महाविद्यालय में दिये जायेगे। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल का सबसे अहम योगदान रहा जिनके कारण यह प्रतियोगिता सफल हो पाई। उन्होने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा किये गये कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर विभाग के अध्यापकगणो मन्दीप कुमार, सन्दीप राठी, भानू प्रताप वर्मा, जगमेहर गौतम, आएशा प्रवीन, टीना अग्रवाल का भी योगदान सराहनीय रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post