तांत्रिक के कहने पर पिता ने दे दी ढाई माह की मासूम बेटी की बलि, निर्ममतापूर्वक कत्ल करके दफनाया


अमजद रजा, ककरौली। बेटियों के लिए दुनिया में रहना कितना मुश्किल हो गया है। समय कोई भी हो बेटी का जन्म शैतानों के लिए अभिशाप बना हुआ है। भोगविलास जीवन पाने की खातिर भट्टा मजदूर ने तांत्रिक के कहने पर अपनी ढाई माह की पुत्री का निर्ममतापूर्वक कत्ल कर शव को गड्ढे में दबा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया व वाजिद की निशानदेही पर आला ए कत्ल को बरामद कर लिया तथा दूसरे आरोपी तांत्रिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खाईखेडा में स्थित अब्बास मेंहदी के ईंट भट्टे पर वाजिद अली पत्नी रिहाना व पांच बच्चों सलमान, सूफियान, रिहान व जुडवा पुत्रियों ढाई वर्षीय तबस्सुम व तरन्नुम के साथ रहकर मिट्टी की ईंट बनाने का कार्य करता है। रविवार की देर रात रिहाना ने पुत्री तरन्नुम की गुमशुदगी की सूचना ककरौली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर वाजिद से पूछताछ शुरू की। आधी रात बीत जाने के बाद पुलिस ने ढाई वर्षीय तरन्नुम के शव को बरामद कर लिया। तरन्नुम को ईंट बनाने वाले स्थान पथेर में गड्ढा खोदकर गाड दिया गया था। तरन्नुम का गला घोंटकर गर्दन पर फावडे से वार कर उसकी निर्ममतापूर्वक हत्या की गयी। पुलिस ने आरोपी पिता वाजिद को गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ के दौरान वाजिद ने बताया कि उसने तांत्रिक इरफान के कहने पर अपनी पुत्री की हत्या की है। पुलिस ने तांत्रिक इरफान को मीरापुर क्षेत्र के ईंट भट्टे से गिरफ्तार कर लिया। कातिल पिता ने बताया कि उसने पहले तरन्नुम की गला दबाकर हत्या की, उसके उपरान्त फावडे से गर्दन पर वार किये। जघन्य हत्याकाण्ड की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। मृतका की माता रिहाना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्यारे पिता वाजिद व तांत्रिक इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारे पिता को जेल भेज दिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post