टिटौडा गांव के प्रधानपुत्र बालिस्टर मोतला ने किया गांव को सेनिटाइज


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। कारोना के खतरे से केवल सरकार या शासन-प्रशासन सहित नगरीय जनता ही नहीं, बल्कि ग्रामीण परिवेश भी पूरी तरह सहमा हुआ है और लोग इससे बचाव के सभी उपाय करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में निकटवर्ती गांव टिटौड़ा के प्रधानपुत्र बालिस्टर मोतला ने अपने गांव को सेनिटाईज करने कमान खुद थामी और गलियों को सेनिटाईज किया।



ज्ञात हो कि श्री मोतला ने विगत दिवस कृषि उत्पादन मण्ड़ी समिति में पहुंचकर सब्जी मण्ड़ी में रोजाना उमड़ रही अनावश्यक भीड़ को नियन्त्रित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने इसके लिए उपाय सुझाते हुए कहा था कि यदि सब्जी मण्डी में केवल व्यापारियों को प्रवेश की अनुमति दी जाये और थैला लेकर अपनी नीजि प्रयोग के लिए सब्जी खरीदने वालों पर रोक लगा दी जाये तोे भीड़ नियंत्रित हो सकती है। उन्होंने बताया कि उनके गांव से ही 100 से 150 लोग अनावश्यक रोजाना सब्जी मण्ड़ी में आ रहे हैं और कमोबेश यही स्थिति सभी गांवों की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post