शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज 20 मई 2020 को रेडियो एसडी 90.8 एफएम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्य करने में सहयोग करने पर एसपी क्राइम व ट्रैफिक बीबी चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह व पत्रकार मुकुल दुआ द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीबी चौरसिया व बलजीत सिंह ने बताया कि रेडियो एसडी स्वच्छ भारत मिशन का मीडिया पार्टनर है तथा वह स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 व लोग डाउन के दौरान विभिन्न गतिविधियों- जैसे हैंड वॉश करो ना, गरीबों को राशन बांटना व COVID-19 की जानकारी को गांव स्तर तक पहुंचाने में शामिल रहा।
इस अवसर पर डॉ. सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि रेडियो एसडी 90.8 एफएम हमेशा समुदाय हितों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है तथा अभी भी लगातार रेडियो के माध्यम से कोरोना से बचाव हेतु विभिन्न कार्यक्रम चला रहा है। इस अवसर पर आरजे शानू, आरजे कबीर, आरजे सीखा व आरजे आकाश मुख्य रूप से उपस्थित रहे।