शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। लाॅकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी क्वांरटाईन सैन्टरों का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक साथ औचक निरीक्षण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 द्वारा सदर तहसील, एमडीए सचिव महेन्द्र प्रसाद द्वारा खतौली, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह द्वारा बुढाना एवं उप संचालक चकबन्दी द्वारा जानसठ क्षेत्र के क्वांरटाईन सैन्टरों का औचक निरीक्षण कर वहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि बाहर प्रदेशों व अन्य जनपदों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों के भोजन, पानी व अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जनपद के सभी क्वांरटाईन सैन्टरों का वरिष्ठ अधिकारियेां द्वारा निरीक्षण किया गया है। उन्होने बताया कि निरीक्षण में क्वारंटाईन सैन्टरों पर व्यवस्थाएं ठीक मिली है। सैन्टर प्रभारियों को निर्देशित भी किया गया है कि क्वांरटाईन सैन्टर में रूके हुए प्रवासी श्रमिकों के भोजन, पानी आदि की व्यवस्था में कोई शिथिलता न बरती जाये। समय समय पर सैनेटाईजेशन कराया जाये।