आयुक्त व डीआईजी ने किया कलैक्ट्रेट कंट्रोल रूम, कम्यूनिटी किचन, हाॅटस्पाट ऐरिया एवं क्वारंटाईन सैन्टर का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मण्डलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार एवं डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने आज जनपद में कोरोना संक्रमण/लाॅकडाउन के दृष्टिगत कलैक्ट्रेट में बनाये गये कंट्रेाल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चत किया जाये और उसकी लगातार मानीटरिंग भी कराई जाये। उन्होने कहा कि लाॅकडाउन का पालन कराया जाये और यह सुनिश्चत किया जाये कि आवश्यक वस्तुओं केा खरीदते समय भीड इक्कठ्ठी न होने पायें। उन्होने कहा कि लोगो से घरों में ही रहने की अपील की जाये वे अनावश्यक रूप से अपने अपने घरों से बाहर न निकले। उन्होने कंट्रोलरूम में रखे रजिस्टरों का भी अवलोकन किया। आने वाली काॅल के निस्तारण की भी जानकारी प्राप्त की।



इसके पश्चात उन्होने नई मण्डी स्थित कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया। उनहोने कहा कि साफ सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि समय से भोजन की व्यवस्था की जाये। इसके पश्चात उन्होने हाॅट स्पाॅट ऐरिया शेरनगर का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने निर्देश दिये कि हाॅटस्पाॅट ऐरिया में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चत कराई जाये। आयुक्त व डी आई जी ने आज चरथावल के चन्द्रशेखर आजाद डिग्री कालेज में बनाये गये क्वांरटाईन सैन्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिये कि क्वांरटाईन सैन्टर में रखे गये लोगो के खाने पीने आदि की उचित व्यवस्था की जाये। उनहोने इस अवसर पर क्वारंटाईन किये गये लोगो से मुलाकात कर क्वारंटाईन सैन्टर पर की गई व्यवस्थाओ के बारे में भी जानकारी ली।



इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post