DM सेल्वा कुमारी जयाराजन ने दी ईद की शुभकामनाएं, कहा-घरों में ही रहकर अदा करें ईद की नमाज, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जनपदवासियों को ईद के पर्व पर अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां की जनता सभी त्यौहार आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते है। उन्हाने कहा कि ईद आपसी मैत्री का त्यौहार है, सभी लोग इस पर्व को कोरोना सक्रंमण एवं लाकडाउन के दृष्टिगत सोशल डिस्टैसिंग अपनाकर मनाये। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि जनपदवासियों से अनुरोध है कि ईद की नमाज अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें। खुद भी इस सक्रमण से बचें और अपने परिवार को भी इससे सुरक्षित रखें। अनावश्यक रूप से बाहर जाने से बचे।


Post a Comment

Previous Post Next Post