गाय ने एक दिन में 66.713 किलो दूध देकर बनाया रिकार्ड (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 12, अंक संख्या-29, 14 फरवरी 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो, फरीदाबाद। हरियाणा के मोगा में हुई आठवीं राष्ट्रीय पशुधन चैंपियनशिप में एक गाय ने एक दिन में 66.713 किलोग्राम दूध देकर नेशनल लेवल पर नया रिकाॅर्ड कायम कर दिया। एचएफ ;होलस्टीयन फ्रेजियनद्ध नस्ल की इस गाय के मालिक हैं मोगा जिले के गांव नूरपुर हकीमां के निवासी हरप्रीत सिंह हुंदल। सूत्रों की मानें तो पिछले साल हुए इस टूर्नामेंट में इसी कटेगरी में दलजीत सिंह की गाय ने 61.800 किलोग्राम दूध देकर रिकाॅर्ड बनाया था। हरप्रीत की अन्य गाय ने इसमें दूसरा और सातवां स्थान हासिल किया था। आयोजकों का कहना है कि हरप्रीत की गाय को सबसे ज्यादा दूध देने पर पहले इनाम के तौर पर 1.5 लाख रुपए दिया जाएगा। हरप्रीत सिंह के डेयरी फार्म में कुल 140 गायें हैं। इस डेयरी में रोजाना दो हजार लीटर दूध का उत्पादन होता है


Post a Comment

Previous Post Next Post