ग्रीन जोन के जिलों में यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कल से


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के मूल्यांकन की तिथि में संशोधन किेया गया है। ग्रीन जोन के जिलों में कल से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा। प्रमुख सचिव ने कहा है कि ऑरेंज और रेड जोन जिलों में अग्रिम आदेशों तक मूल्यांकन स्थगित किेया गया है। रेड और ऑरेंज जोन जिलों के लिए अलग से मूल्यांकन आदेश जारी होगा। उन्होंने कहा है कि बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र और अमेठी में मूल्यांकन कल से होगा। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 5 से 25 मई के बीच होगा।

 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post