कल्पना गांगटा, शिमला (हिमाचल प्रदेश)। वैश्विक महामारी के दौर में पूरे भारत वर्ष में लॉक डॉउन है, जो कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए बहुत आवश्यक है। बहुत से कोरोना योद्धा अपने जीवन की परवाह किए बिना रात दिन काम कर रहे हैं ताकि हम घर पर सुरक्षित रह सके।
इसी संदर्भ में हिमवाणी संस्था कोविड-19 संक्रमण के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए सैल्फी विद मास्क जागरुकता अभियान चला रही है, जिससे तहत कोई भी आमजन लॉक डाउन और सोशल डिसटेंसिग का पालन करते हुए मास्क पहन कर अपनी या परिवार के साथ सैल्फी खींच कर वहट्सअप नम्बर 9459483571, 9459276970 पर 10.06.2020 तक भेज सकते है। कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान में भाग लेने वालों की सैल्फी को हिमवाणी की वेबसाइट और फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाएगा।
यह जानकारी हिमवाणी संस्था के संस्थापक व सचिव संजीव कुमार ने दी।