जिले में लोकल केबल नेटवर्क पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाओं के लिए ऑनलाइन क्लासेज का प्रसारण शुरू


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 20 अप्रैल से ऑनलाइन क्लासेज द्वारा शिक्षण कार्य चल रहा है। 30 अप्रैल से मुजफ्फरनगर व आस पास के सभी कस्बों में लोकल केबल नेटवर्क पर भी हाईस्कूल भौतिक विज्ञान की ऑनलाइन क्लास शुरू हो गई है।


जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि भौतिक विज्ञान विषय की ऑनलाइन क्लास सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा ली गई, उनके ऑनलाइन शिक्षण को क्षेत्र के छात्र छात्राओं द्वारा काफी सराहा गया। लाइव क्लासेज का प्रसारण सांय 4 से 6 बजे तक डीडीसी नेटवर्क, नेट विज़न, अभी तक इंडिया, त्यागी केबल नेटवर्क बुढाना आदि पर किया जा रहा है। क्लासेज का पुनः प्रसारण सुबह 9 से 11 भी किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सोमवार को हाईस्कूल के हिन्दी व भौतिक विज्ञान की कक्षाओं का प्रसारण होगा। मंगलवार को अंग्रेजी व रसायन विज्ञान, बुधवार को गणित व सामाजिक विज्ञान, गुरुवार को भौतिक विज्ञान व हिन्दी, शुक्रवार को रसायन विज्ञान व हिन्दी, शनिवार को बायोलॉजी व गणित तथा रविवार को सामाजिक विज्ञान व बायोलॉजी विषयो का प्रसारण होगा।  


जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं के लिए सोमवार को हिंदी व भौतिक विज्ञान , मंगलवार को अंग्रेजी व रसायन विज्ञान, बुधवार को इतिहास व गणित, गुरुवार को भूगोल व बायोलॉजी, शुक्रवार को अर्थशास्त्र व मनोविज्ञान, शनिवार को नागरिक शास्त्र व कामर्स तथा रविवार को बही खाता व समाज शास्त्र का ऑनलाइन शिक्षण होगा । सभी विषयों के प्रशिक्षित अध्यापकों व प्रधानाचार्यो को मिलाकर  पैनल तैयार किये गए है, जिनसे बनी हुई वीडिओज़ आदि को संग्रहित कर जिले में ई लाइब्रेरी बनाई जा रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post