शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर एयर ऑपरेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब 25 मई से एयर सेवा की शुरुआत हो सकती है। एयरपोर्ट के निदेशक पीके गौतम की मानें तो यात्री की संपर्क प्रक्रिया कम करना मुख्य उद्देश्य रहेगा, ताकि यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर यात्री और कर्मचारी एक- दूसरे के संपर्क में नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि यात्री जब एयरपोर्ट पर प्रवेश करेंगे, तो तब से लेकर बोर्डिंग तक वे किसी के भी संपर्क में नहीं आएं।
एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां की गई हैं और हमारा प्रयास है कि यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव दे पाएं। उन्होंने बताया कि इन्हीं सभी को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डे पर सामाजिक दूरी के इंतजाम किए गए हैं और सैनिटाइजर के लिए सेंसर डिस्पैंसर लगाए गए हैं।
बता दें कि उत्तराखंड का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर्यटन प्रदेश के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। यहां से हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, जेएंडके, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, पिथौरागढ़, पंतनगर के लिए एयर कनेक्टिविटी उपलब्ध है। उत्तराखंड में साल भर एजुकेशन, धार्मिक यात्रा और योग आध्यात्म जैसे उद्देश्यों के साथ बड़ी संख्या में देश विदेश से पर्यटक आते रहते हैं। चार धाम यात्रा सहित हेमकुंड साहिब की यात्रा और एडवेंचर टूरिज्म के लिए भी विश्व भर से लोग उत्तराखंड का रूख करते हैं। ऐसे में देहरादून का जौली ग्रांट एयरपोर्ट इन सभी पर्यटकों के लिए एयर कनेक्टिविटी का सबसे महत्वपूर्ण साधन है।