खोलने से पूर्व श्री शिवशक्ति हीरो मोटरसाइकिल की वर्कशाॅप को सेनेटाईज कराया


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विश्वव्यापी कारोना वायरस के खतरों के चलते किये लाॅकडाउन के कारण 23 मार्च बंद हुए श्री शिवशक्ति हीरो मोटरसाइकिल की वर्कशाॅप को प्रशासन से प्राप्त छूट के बाद 24 मई को खोला गया, लेकिन उससे पहले पूरे वर्कशाॅप को पूरी तरह सेनेटाईज किया गया।




मुजफ्फरनगर रोड़ स्थित श्री शिवशक्ति हीरो मोटरसाइकिल के शोरूप व वर्कशाॅप के प्रोपराईटर संजीव कुमार मेहता के अनुसार जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार वर्कशाप को खोला गया है, लेकिन उससे पूर्व वर्कशाॅप को पूरी तरह सेनेटाईज कराया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही वर्कशाॅप में आने वाले सभी लोगों के लिए सेनेटाईजेशन व सोशल डिस्टैंसिंग की पूरी व्यवस्था की गयी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post