शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। जिले में कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई अनूठी पहल रंग ला रही है। जागृति विहार में लग रही अस्थायी सब्जी मंडी मे हुए सफल प्रयोग के बाद अब मेरठ के मुख्य बाजारों में हर घंटे सायरन की आवाज गूंजेगी, जिसके साथ ही बाजार के व्यापारियों और वहां मौजूद अन्य लोगों को तत्काल अपने हाथों को सेनेटाइज करना होगा।
जिलाधिकारी अनिल धींगरा ने बताया कि जागृति विहार एक्सटेंशन में लग रही अस्थायी सब्जी मंडी में यह प्रयोग शुरू किया गया है, जिसमें प्रत्येक घंटे पर सायरन की आवाज पर मंडी में मौजूद दुकानदार और अन्य व्यक्ति अपने हाथों को सेनेटाइज कर रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में सहायता मिलेगी। अब इसे जल्दी ही जिले के अन्य बाजारों में भी लागू किया जाएगा। सायरन के साथ ही अलार्म घड़ी का भी प्रयोग किया जाएगा।
शुक्रवार रात से सब्जी मंडी में इस कार्य शुरूआत हुई। हर घंटे बजने वाला यह अलार्म मंडी में मौजूद व्यापारियों और अन्य लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेगा। अलार्म की आवाज के साथ ही मंडी या बाजार में मौजूद सभी लोगों को या तो हैंड सेनेटाइजर करना होगा या फिर पानी और साबुन से हाथ धोने होंगे।
जिलाधिकारी के मुताबिक इस प्रकार की व्यवस्था से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में काफी मदद मिल सकती है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे जिले के अन्य इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर आते जाएंगे। उसी के साथ शहर और ग्रामीण क्षेत्र के अन्य बाजारों में भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी। फिलहाल जल्द ही शहर के खैरनगर, कोटला, सदर और अन्य बाजारों को अलार्म से लैस किया जा रहा है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने भी इस व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू कराने की बात कही है। मेरठ में ये अभिनव प्रयोग आईजी प्रवीण कुमार के सुझाव पर शुरू कराया गया है ।
Tags
miscellaneous