हवलेश कुमार पटेल, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
कोविड़ 19 के कारण देशव्यापी लाॅकडाउन के दौरान सब तरफ से पुलिस, डाक्टर व पत्रकारों सहित सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित करने की आवाजे आ रही हैं और प्रायः सभी जगहों पर इनको सम्मानित भी किया गया है। कई जगहों पर लोगों ने तो कई जगहों पर हैलीकाप्टर से भी इन पर पुष्पवर्षा की खबरे समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी हैं, लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है, जिस पर किसी निगाह तक नहीं गयी है और वे बडी मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं। ये है डाक विभाग के वे कोरोना वीर जिन्होंने लाॅकडाउन के कारण बंद हुए बैंकों से लोगों को हुई आर्थिक तंगी से निजात दिलायी है।
ऐसी ही मिसाल कायम कर रहे हैं खतौली उपडाकघर के कर्मचारी। सूत्रों पर विश्वास करें तो पोस्ट पैमेंट बैंक के माध्यम से लोगों को भुगतान करने के मामले में खतौली उपडाकघर पूरे जनपद में हैड़ ऑफिस के बाद दूसरे नम्बर पर है। विभागीय सूत्रों की मानें तो यहां सीमित संसाधनों के बावजूद प्रतिदिन औसतन दो लाख की धनराशि का भुगतान प्रतिदिन किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब उपडाकघर में पैसा लेने वालों की भीड़ बढ़ने लगी और यहां उपलब्ध संसाधन कम पड़ने लगे तो निकटवर्ती शाखाडाकपालों को बुलाकर लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। उपडाकपाल की सूझबूझ के कारण डाककर्मी तीन-तीन अतिरिक्त काउंटर लगाकर लोगों को पीपीबी के माध्यम से लोगों को भुगतान कर रहे हैं। इसे विड़म्बना ही कहा जायेगा कि लोगों की सराहना तो दूर इनकी इस वीरता पर विभागीय अफसरों की नजर भी नहीं पड़ रही है, जबकि होना तो यह चाहिए था कि जनपद के विभागीय मुखिया इनकी पीठ थपथपाते और यथायोग्य उपलब्ध संसाधनों द्वारा इन्हें सम्मानित करते, ताकी अन्य लोग भी डाकघर के इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के लिए आगे आते।
बता दें कि पोस्ट पैमेंट बैंक द्वारा उन ग्राहकों को भी भुगतान किया जाता है, जिनका डाकघर में खाता भी नहीं है, इतना ही नहीं ग्राहकों की डिमांड पर सम्बन्धित डाककर्मी ग्राहक को उनके घर पर दस हजार तक का भुगतान उपलब्ध कराता है। बस शर्त इतनी है कि उक्त ग्राहक का किसी भी बैंक खाते में वांछित उपलब्ध हो। पोस्ट पैमेंट बैंक से भुगतान प्राप्त करने के लिए किसी तरह की औपचारिकता की आवश्यकता नहीं होती है, इसके लिए केवल उपभोक्ता के फिंगरप्रिंट ही पर्याप्त हैं और इसके लिए जरूरी है कि उपभोक्ता का बैंक खाता आधार से लिंक हो।
वरिष्ठ पत्रकार खतौली, (मुजफ्फरनगर) उत्तर प्रदेश