शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फार्मास्यूटिकल एजुकेशनल सोसायटी (पेसोट्स) के साथ मिलकर कोविड-19 पर सफल राष्ट्रीय वैबिनार का आयोजन किया, जिसमें डॉ0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी व डॉ0 सुमित द्विवेदी प्रमुख वक्ता रहे ।
श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी ने “एपिडेमोलोजी, क्लिनिकल मेनिफेस्टेसन एंड एप्रोचेज टू प्रीवेंट कोविड-19” शीर्षक पर राष्ट्रीय वैबिनार का आयोजन किया। इसके तहत पहले सेशन मे फार्मास्यूटिकल एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक सचिव एवं श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेंद्र गौतम ने वायरस के फैलने तथा बचाव पर व्याख्यान दिया। दूसरे सेशन में ओरियंटल विश्वविद्यालय इंदौर के प्रोफेसर गोल्ड मेडलिस्ट डॉ0 सुमित द्विवेदी ने कोरोना वायरस के महामारी विज्ञान, निदान एंव प्रतिरक्षा तन्त्र को मजबूत रखने पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सेशन के अन्त में प्रतिभागियो ने वक्ताओ से कोविड-19 को लेकर चर्चा की एंव प्रश्नोत्रर के माध्यम से कोरोना वायरस पर तमाम जानकारी हासिल की।
राष्ट्रीय वैबिनार में देश भर के 50 से अधिक प्रोफेसर एंव लैक्चर्र तथा कॉलेज के लगभग 210 छात्र एंव छात्राओ ने प्रतिभाग किया। श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी की प्रवक्ता अवनिका त्यागी ने मॉडरेटर की भूमिका अदा की। कॉलेज प्रशासन ने दोनों वक्ताओं का आभार व्यक्त किया तथा सभी प्रतिभागियो एंव वक्ताओ को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया।
संस्था के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने इस वैबिनार की सराहना करते हुए कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलिजेज समय-समय पर समाज के उत्थान एवं जागरूकता के लिए ऐसी गतिविधियां करता रहता है।
कार्यक्रम में श्वेता पुंडीर, सोनू, टिंकू कुमार, शफकत जैदी, रोहित मलिक, अमल कुमार एवं छवि गुप्ता आदि का योगदान रहा।