सतेन्द्र उज्जवल, मुजफ्फरनगर। देशव्यापी लाॅकडाउन के बाद से सूने पड़े रेलवे स्टेशन में आज राज बहार आने की उम्मीद है।प्रवासी भारतीय मजदूरों को ट्रेन द्वारा उनके गंतव्य पहुंचाने की कड़ी में एक श्रमिक ट्रेन आज महाराष्ट्र जनपद के दौंड रेलवे स्टेशन से चलकर मुजफ्फरनगर पहुंचेगी, जिसमें उत्तर प्रदेश के 47 जिलों के 1101 यात्रियों को मुजफ्फरनगर स्टेशन पर उतारा जाएगा, इनमें से जनपद के बुढ़ाना कस्बे की एक गांव के 9 निवासी भी शामिल है। प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रशासन सहित रेलवे के अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में कुछ कर्मचारियों को आपातकालीन सेवा के लिए बुलाया गया है।
बता दें कि कोविड-19 के प्रकोप के बीच फसे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का ट्रेन द्वारा कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के 47 जनपदों के 1101 यात्रियों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरनगर पहुंचेगी। रेलवे स्टेशन के अधीक्षक विपिन त्यागी ने बताया कि यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन महाराष्ट्र के दौंड स्टेशन से चलकर मुजफ्फरनगर रात्रि 11:10 पर पहुंचेगी। इसके बाद यह है खाली ट्रेन प्रातः 3:00 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएगी।
ज्ञात हो किे देशव्यापी लाॅकडाउन के बाद से सूने पड़े रेलवे स्टेशन मात्र एक बार ही एक स्पेशल सवारी गाड़ी श्रमिकों को लेकर बिना रूके गुजरी थी। उसके बाद स्टेशन पर दूसरी बार किसी सवारी रेलगाड़ी का हाॅन सुनायी आज दिखायी देगा। कुछ समय पूर्व मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी केवल हाॅन देती हुई यहां बिना रूके ही पास हुई थी, जबकि आज आने वाली सवारी गाड़ी न केवल यहां रूकेगी, बल्कि यही उसका अन्तिम स्टाॅप होगा।
सूत्रों की मानें तो इस ट्रेन में 1101 यात्रियों में जनपद के कस्बा बुढाना के हुसैनपुर कलां के एक ही परिवार के 9 सदस्य शामिल है। इनके नाम ताहिर शाह, भानु ताहिर, तहसीन ताहिर, सरगम ताहिर, फरीदा ताहिर, महक ताहिर, मुस्कान ताहिर व स्याना ताहिर शामिल है। इस ट्रेन में अन्य 46 जिलों में रायबरेली के 6, रामपुर के 12, संत कबीर नगर के 21, श्रावस्ती जनपद के चार, सिद्धार्थनगर के 52, सीतापुर के 15, सोनभद्र के 13, सुल्तानपुर के 3, उन्नाव के 21, वाराणसी के चार, बिजनौर के 48, आगरा के 20, अयोध्या के 6, आजमगढ़ के 29, बागपत के दो, बहराइच के 60, बलिया के 17, बलरामपुर के 10, बाराबंकी के दो, बरेली के चार, बस्ती के 32, भदोही के 86, चंदौली के 3, चित्रकूट के 11, देवरिया के 50, इटावा का एक, फिरोजाबाद के 5, फतेहपुर के 40, गाजियाबाद के 5, गाजीपुर के 14, गोंडा के 35, गोरखपुर के 72, हरदोई के 47 , जौनपुर के 12, झांसी के 11, कानपुर के 10, कौशांबी के 6, कुशीनगर के 66, लखनऊ के 24, महाराजगंज के 19, मैनपुरी के दो, मऊ के 7, मिर्जापुर के 13, प्रतापगढ़ के 6 व प्रयागराज के 156 श्रमिक शामिल है।
सूत्रों के अनुसार सभी 1101 यात्रियों को मुजफ्फरनगर में ही क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। उसी के उपरांत सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।