लॉक डाउन  पार्ट 4  नियमों का पालन करवाने में लगी लाचार पुलिस


अमजद रजा, ककरौली। थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने इस ओर ध्यान देकर ऐसे वाहनों के खिलाफ एक बार फिर सख्ती के साथ चेकिंग अभियान चलाया।


बता दें कि सरकार के द्वारा यह गाइडलाइंस जारी की हैं कि दोपहिया वाहन पर एक ही सवारी बैठेगी, लेकिन खुले आम दुपहिया वाहनों पर दो दो सवारियां बैठकर बेवज़ह घूमती हुई नजर आ रही हैं। लोग गाइडलाइंस का  पालन नहीं कर रहे हैं ओर एक बाइक पर दो दो लोग सफर कर रहे हैं। कई जगह यह भी देखने को आया कि एक बाइक पर तीन-तीन लोग बैठकर सफर कर रहें है। कार में पीछे तीन व दुपहिया पर दो लोग बैठकर जा रहे हैं। इसके अलावा बाजार में अनावश्यक लोग भीड़ बढ़ा कर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने में जुटे हैं। बाइक पर एक व कार में तीन लोगों को जाने की अनुमति थी, लेकिन पुलिस के सामने ही यह खुलेआम लॉक डाउन की धज्जियां टूटती हुई नजर आ रही थी। एक तरफ जहां पुलिस की जीप खड़ी हैं, तो वही दुपहिया वाहनों पर दो दो सवारियां बैठकर खुले आम जा रही हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती नजर आई। 



 


Post a Comment

Previous Post Next Post