अमजद रजा, ककरौली। मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के गांव तेवडा में गोकशी करते वक्त पुलिस ने दबिश देकर महिला समेत चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि तीन आरोपी मौका पाकर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने गोवध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चारों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
आज सुबह 3 बजे ककरौली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव तेवडा में भूरा उर्फ इंतजार के मकान पर गोकशी हो रही है।यदि जल्दी की जाए तो गोकशी पकड़ी जा सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर भूरा उर्फ इंतजार के मकान पर दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही गोकशी कर रहे व्यक्तियों ने पुलिस पर फायर किया, मगर पुलिस ने अपनी जान बचाते हुए एक महिला समेत चार आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि तीन आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस ने मौके से ढाई क्विंटल गौ मांस के साथ गौ गोवश के अवशेष, एक कुल्हाड़ी, दो छुरी, एक दरात, एक लकड़ी का गुटका, एक कांटा व तराजू, 1 किलो का बाट, एक तमंचा 315 बोर, जिसमें एक खोखा कारतूस फंसा हुआ था और एक जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस के अनुसार महिला तबस्सुम गौ मांस को कांटे पर तोल कर उन्हें पैक कर रही थी। पकड़े गए आरोपी भूरा उर्फ इंतजार पुत्र असगर, आरिफ पुत्र शौकत, असगर पुत्र नजीर, तबस्सुम पत्नी तालिब को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया, जहां से सभी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि अख्तर पुत्र हाजी अयूब, तालिब पुत्र शौकत सुखा पुत्र राशिद फरार होने में कामयाब रहे।
Attachments area
Tags
Muzaffarnagar