शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी मौहम्मद कामिल ने भाजपा सरकार को दलित विरोधी करार देते हुए सभी मोर्चों पर विफल बताया है। उन्हांेने नया नारा दिया है-मजदूरों के सम्मान में, वामन मेश्राम मैदान में। मौ.कामिल ने कहा है कि बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वामन मेश्राम ने निर्णय लिया है कि भारत सरकार ने 8 घंटे की ड्यूटी बढ़ाकर 12 घंटे करने का विरोध करना है। मौ.कामिल ने बताया कि भाजपा सरकार दलित व मजदूर विरोधी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो मजदूर विरोधी कानून बनाया है, हम इसकी प्रतियां जलाकर विरोध करते हैं। कामिल ने आरोप लगाया कि यह कानून फैक्ट्री मालिकों को मजदूरों का शोषण करने की खुली छूट देता है।
Tags
Muzaffarnagar