शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। मोटरसाइकिल पर दो सवारी चल रहे हो तो हो जाइए सावधान, क्योंकि आपका कट सकता है चालान।बिना हेलमेट के चलने पर पहले भी होती रही है कार्रवाई। लॉक डाउन के दौरान गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार दो पहिया वाहन पर सिर्फ एक सवारी और प्राइवेट चार पहिया वाहन पर सिर्फ दो सवारी ही बैठ सकते हैं, जिसके अनुपालन के लिए एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने यातायात कार्यालय पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर दो सवारी मिलने पर उनका चालान किया गया। बिना हेलमेट के चल रहे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए मास्क भी पहनने की अपील की। इस अवसर पर टीआई एए अंसारी, जेपी सिंह भी उपस्थित रहे।
Tags
miscellaneous