शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ब्लॉक खतौली के ग्राम टिटोडावासियों ने एकजुट होकर एक लाख की धनराशि एकत्रित की, वैश्विक महामारी कोविड 19 को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। आज यह धनराशि ड्राफ्ट बनवाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया। यह धन गांव के युवाओं ने गुर्जर सदभावना सभा से प्रेरित होकर इकट्ठा की।
एसएसपी को आज यह ड्राफ्ट रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर, टिटोड़ा ग्राम के प्रधानपुत्र शिव कुमार ने संयुक्त रूप से सौंपा। अनुज मोतला, किरणपाल, चंद्रपाल सिंह, अमित गुर्जर, अनुज गुर्जर, राहुल मोतला, रोहित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सचिन मोतला आदि का सहयोग रहा।
Tags
Muzaffarnagar