शि.वा.ब्यूरो, नैनीताल। उत्तराखण्ड में मुफ्त राशन लेने वालों के उँगलियों में ये कह कर स्याही लगायी जा रही है कि ये सरकार का नया नियम आया है। उसके बाद दारू के ठेकों पर इसकी सूचना दे दी गयी कि स्याही लगी उँगलियों वालों को दारू न दें, अलबत्ता पुलिस उन्हें तत्काल कब्जे में ले ले।
हुआ भी यही जैसे ही ये लोग ठेके पर पहुँचे, पुलिसकर्मियों ने इन्हें टाँग लिया कि हरामखोरों राशन खरीदने के पैसे नहीं हैं और दारू दोगुने दाम पर खरीद रहे हो। तत्काल प्रभाव से सभी के नाम नोट करके संबंधित दुकानों पर दे दिए गए कि इन लोगों का राशन बंद किया जाय। डंडे पड़े सो अलग।
Tags
miscellaneous