निर्दोष हत्याओं के विरोध में ज्ञापन सौंपा 


शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। अलविदा जुमे की नमाज के बाद शोसल डिंस्टेस का पालन करते हुए मई मानवता के दुश्मन राष्ट्रों एवं समस्त संसार में हो रही निर्दोष हत्याओं के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार अमित सिंह को सौंपा। 
राष्ट्रपति को सम्बोधित तहसीलदार को सौंपे गये ज्ञापन में समस्त संसार में हो रही निर्दोष हत्याएं अमेरिका तथा इजराइल द्वारा फिलिस्तीन में स्थित मुसलमानों का पवित्र स्थल बेतुल मुकद्दस में जनता पर हो रहे अत्याचार और संयुक्त राष्ट्र संघ के खुले उल्लंघन का विरोध जताया। ज्ञापन मे कहा गया है कि इस्लाम शांति और अमन का धर्म है, जो अत्याचार और अत्याचारी दोनों को पसंद नहीं करता है। ज्ञापन में कहा गया है कि बैतूल मुकद्दस मुसलमानों का अत्यंत पवित्र स्थल है, जिस पर इजराइल का नाजायज कब्जा है तथा इजराइल अपनी इस कब्जे तथा वर्चस्व को बनाए रखने के लिए संसार के प्रत्येक राष्ट्र में राष्ट्र विरोधी ताकतों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से सहायता प्रदान कर संसार में आतंक का माहौल बनाए हुए हैं तथा यूएनओ भी इसका विरोध नहीं रहा है। अंतर्राष्ट्रीय नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जाना निंदनीय है। इस मौके पर दुआए जेहरा वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शाह आलम जैदी तथा नवाब अली, भूरा, रौशन अब्बास आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post