शि.वा.ब्यूरो, जयपुर। गत 11 -12 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक चेतना का अभियान चला रही पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन को उसके द्वारा वैश्विक आपदा कोरोना महामारी केविड -19 के विरुध्द चेतना जगाने, जन जन को अवेयरनेस करने, उन्हें राज्य व केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर दिए गए निर्देश की पालना हेतु कार्य के लिए प्रेरित करने के लिए आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस (aiipphs) व अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा दिव्या के कार्यो की प्रशंसा व सराहना करते हुए उसे प्रोत्साहित करते हुए उसके कार्य को श्रेस्ट्र मानते हुए उसे सर्टिफिकेट प्रदान किया है।
पर्यावरण मित्र दिव्या कुमारी जैन ने बताया कि उसने विभिन्न तरीकों से जन जन को प्रेरित करने का कार्य इन 2 माह में चलाया है। वीडियो बनाकर उससे घर मे रहने, व्यक्तिगत दूरी रखने, मुह पर मास्क लगाने या कपड़ा बांधकर रखने, बिना वजह घर से बाहर न निकलने, भीड़ एकत्रित न करने का संदेश दिया है। दिव्या ने समय का सदुपयोग करने हेतु तरीके बताए, जिसके तहत घरों में रखी पुरानी रद्दी से थैलियां बनाकर, एवम पुरानी साड़ियों के कपड़े से थैले बनाकर उसमें ही सामान लाने को खुद उदाहरण प्रस्तुत कर अपने वीडियो से प्रेरित किया साथ ही दुकानदारों को निषुल्क कपड़े व काहज के बैग/थैलियां वितरित की। इस कार्य की हर तरफ सराहना हुई।
Tags
miscellaneous