राज्य पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र 15 जुलाई 2020 तक 


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शवेन्द्र कुमार ने सूूचित किया कि 3 दिसम्बर 2020 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दक्ष दिव्यांग कर्मचारियों, स्वनियोजित दिव्यांगजन, सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी, सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति, सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणाश्रोत, सृजनशील दिव्यंाग बालक या बालिका, दिव्यांग खिलाडियों, दिव्यांगजन हेतु बाधारहित वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवायें प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला इत्यादि श्रेणी के राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कारों हेतु 12 विभिन्न श्रेणियों की व्यवस्था की गयी है।
  उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट अथवा हेल्पलाइन नं0 1800 180 1995 से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक व्यक्ति राज्य पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र समस्त अभिलेखों सहित 15 जुलाई 2020 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा किये जायेंगे। 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post