शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने सूचित किया हैं कि राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-80 में अन्य वर्ग के 142 पात्र लाभार्थियो के सापेक्ष रू0 42,60,000 तथा अनुदान संख्या-83 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 94 लाभार्थियो के सापेक्ष 28,20,000 इस प्रकार कुल 236 लाभार्थियो के सापेक्ष 70,80,000 की धनराशि शासनादेश के क्रम में कोषागार नियम टीआर-27 से आहरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत उपरान्त पीएफएमएस पोर्टल पर ई-कुबेर के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को 30,000 की दर से सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते में तत्काल स्थानान्तरित कर दी जायेगी।
Tags
Muzaffarnagar