राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत 30,000 की दर से धनराशि लाभार्थियो के बैंक खाते में जन्द


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने सूचित किया हैं कि राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-80 में अन्य वर्ग के 142 पात्र लाभार्थियो के सापेक्ष रू0 42,60,000 तथा अनुदान संख्या-83 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 94 लाभार्थियो के सापेक्ष 28,20,000 इस प्रकार कुल 236 लाभार्थियो के सापेक्ष 70,80,000 की धनराशि शासनादेश के क्रम में कोषागार नियम टीआर-27 से आहरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृत उपरान्त पीएफएमएस पोर्टल पर ई-कुबेर के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को 30,000 की दर से सीधे लाभार्थियो के बैंक खाते में तत्काल स्थानान्तरित कर दी जायेगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post