सावधान! यूपी में एस्मा लागू, 6 माह के लिए हड़ताल पर पूरी तरह पाबंदी


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। कोवेड़ 19 के दुष्प्रभावों से जूझ रही उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यवस्था को चुस्त-तंदरूस्त रखने के लिए राज्य में एस्मा लागू करने की घोषणा कर दी है। एस्मा के लागू होने के बाद अब राज्य में सभी विभागों में कर्मचारी संगठनों की किसी भी तरह की हड़ताल आदि पर 6 माह के लिए प्रतिबन्ध रहेगा।




बता दें कि कोरोना के खतरों से निपटने के लिए यूपी की योगी सरकार ने कई कड़े फैसले लिए हैं। अब भी ऐसे ही कड़े फैसले लेने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेश में एस्मा लगाने की घोषणा कर दी है। इस स्थिति में प्रदेश के सभी विभागों में हड़ताल पर प्रतिबन्ध लग जायेगा और कोई भी कर्मचारी संगठन प्रदेश के किसी भी सरकारी, अर्द्धसरकारी या निगम में 6 माह के लिए हड़ताल नहीं कर पायेंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post