सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन ने हासिल किया अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) का कैम्ब्रिज सेक्शन ने कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा परिणाम में लगातार दूसरे वर्ष शानदार सफलता अर्जित की है। कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल ने आईजीसीएसई. हेतु भारत में मार्च 2020 में सम्पन्न हुई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये है।


घोषित परिणाम के अनुसार सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन के 28 छात्र आईजीसीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए, जिन्होंने कुल 11 विषयों के लिए 215 प्रविष्टियां भेजी। इन परीक्षाओं में सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन के अधिकतर छात्रों ने 8 से 9 विषयों में परीक्षाएं दी, जिसमें अनहिता सिंह ने 95.6 परसेन्टाइल के साथ पूरे स्कूल में टाॅप किया है। अनहिता ने सात ।’ ग्रेड व तीन । ग्रेड अर्जित किया है। दक्ष कुमार एवं दिव्यांश त्रिपाठी द्वितीय स्थान पर रहे, जिन्होंने समान रूप से 90.4 परसेन्टाइल अर्जित किया है एवं चार ।’ ग्रेड व चार । ग्रेड अर्जित किया है। सौम्या उपाध्याय ने 90 परसेन्टाइल के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया है एवं तीन ।’ ग्रेड व चार । ग्रेड अर्जित किया है। इसके अलावा 16 छात्रों को आईसीई सार्टिफिकेट (डिस्टिंक्शन एवं मेरिट) प्रदान किया गया है। कुल मिलाकर सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन के छात्रों ने इकत्तीस ।’ ग्रेड एवं पैंसठ । ग्रेड अर्जित किये हैं। इस प्रकार इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 44.7 प्रतिशत प्रविष्टियों को ।’ ग्रेड अथवा । ग्रेड प्रदान किया गया है।


सीएमएस गोमती नगर कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्य मंजीत बत्रा एवं सीएमएस कैम्ब्रिज सेक्शन की कोआर्डिनेटर सुषमा राजकुमार ने कहा कि हमें अपने छात्रों पर गर्व है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से आईजीसीएसई परीक्षा में अभूतपूर्व परिणाम हासिल किया है। सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी, सीएमएस संस्थापक-निदेशक डा. भारती गाँधी, सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता किंगडन एवं सीएमएस के डायरेक्टर आफ स्ट्रेटजी रोशन गाँधी ने कहा कि ‘इस अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम से हम अत्यन्त प्रसन्न हैं तथा इन छात्रों को अन्तर्राष्ट्रीय बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने के लिए बधाई देते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post