सीएमएस के प्री-प्राइमरी, प्राइमरी एवं जूनियर छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज 16 मई, व 9 से 12 तक के छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज 31 मई तक


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा लाॅकडाउन के दौरान चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासेज छात्रों के लिए बेहद उपयोगी एवं लाभदायक सिद्ध हो रही है। इस दौरान छात्रों के समय का सदुपयोग होने के साथ ही उनकी पढ़ाई का कोर्स भी पूरा हो रहा है। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में प्री-प्राइमरी, प्राइमरी एवं जूनियर वर्ग के छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज 16 मई तक चलेंगी, जबकि कक्षा-9 से 12 तक विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज 31 मई तक चलेंगी। 



सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि सीएमएस के कक्षा-10 के वे छात्र, जिनकी कुछ विषयों की बोर्ड परीक्षाएं अभी  होनी है, वे भी फस्र्ट प्री-बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर कक्षा-11 में प्रोविजनल एडमीशन हेतु अपनी प्रधानाचार्य से ऑनलाइन सम्पर्क करें। इन छात्रों को आईसीएसई बोर्ड परीक्षाओ के परिणाम के उपरान्त विद्यालय में स्थाई एडमीशन दिया जायेगा। कक्षा-11 में प्रवेश लेने के उपरान्त ये बच्चे भी कक्षा-11 की ऑनलाइन कक्षाएं अटेंड कर सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post