शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र रूद्रांश गोयल को उच्चशिक्षा हेतु अमेरिका के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने स्काॅलरशिप की पेशकश की है। अमेरिका की सेंट लुईस यूनिवर्सिटी ने चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि हेतु रूद्रांश को 92,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा है, तो वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयर ने 72,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा है। इसके अलावा अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा ने इस मेधावी छात्र को 48,000 अमेरिकी डालर की स्काॅलरशिप से नवाजा है, जबकि अमेरिका के चार और विश्वविद्यालयों ने भी इस मेधावी छात्र को उच्चशिक्षा का आमन्त्रण दिया है, जिनमें यूनिवर्सिटी ऑफ पैसिफिक, यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनोईस, कोलाराडो स्टेट यूनिवर्सिटी एवं लोवा स्टेट यूनिवर्सिटी शामिल है।
Tags
education