शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के तत्चाधान में तकनीकी दक्षता विकास समय की मांग विषय पर 5 दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम 23 मई से 27 मई तक जूम ऐप द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे यूट्यूब चैनल से सीधा देखा जा सकेगा। इतना ही नहीं टेलीग्राम एप के माध्यम से इससे जुड़ा भी जा सकेगा।
संस्थान की मीडिया प्रभारी डा. लता कुमार के अनुसार कार्यक्रम में अब तक 1000 से भी अधिक प्रतिभागी अपना पंजीकरण करा चुके हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 23 मई को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डा. राजीव पांडे बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के रुप में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा.राजीव गुप्ता और शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एपी गर्ग रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा.संध्या रानी करेंगी। डा.भारती शर्मा कार्यक्रम की आयोजन सचिव और डा.गीता चैधरी संयोजक हैं।
इस पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में आज के समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न तकनीकी सत्रों का संचालन किया जाएगा, जिनमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से विशेषज्ञ अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा प्रपत्र भी प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन 27 मार्च को किया जाएगा, जिसमें राजकीय महाविद्यालय खरखोदा की प्राचार्य डॉ रेखा रानी तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। इस अवसर पर डा. बीरपाल सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में डा. वैभव शर्मा, डा. राकेश कुमार और डा. विकास कुमार तकनीकी सहायक के रुप में सहयोग करेंगे।