शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। तीसरे लॉक डाउन के मद्देनजर जनपद रेड जोन में है। कल से जनपद में अफवाह फैल रही है कि शराब के ठेके खुलेंगे। इसी आस में सुबह ही शराब सेल्समैनो द्वारा अपनी दुकानों के बाहर कली से घेरा बनाकर सोशल डिस्टेंसिनग का दायरा बनाया गया। शराब की दुकान खुलने के इंतजार में लोगों ने दुकानों पर चक्कर लगाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही भीड़ की मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और भीड़ को तीतर बितर किया।
शराब सेल्समैनो ने पुलिस को कहा कि शराब की दुकान खुलने के आदेश आने वाले हैं, इस लिए हम लोग यहां सोशल डिस्टेंसिनग का दूरियां बना रहे हैं। पुलिस ने शराब सेल्समैन को जमकर हड़काया ओर वहाँ से भगाया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया।
Tags
Muzaffarnagar