शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। शिक्षा सचिव डॉ.आर मीनाक्षी सुन्दरम के साथ पूरे प्रदेश से 500 प्रिंसिपल्स ने एकसाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से dialogue किया। ये dialogue एक licenced webinar ऑनलाइन टूल के माध्यम से किया गया। इस वेबिनार का आयोजन दिव्य हिमगिरि एवं यूनीसेड-IIT कानपुर ने किया था।
500 लोग वेबिनार वर्चुअल रूम में थे, 400 लोग वेटिंग वर्चुअल रूम में थे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को फेसबुक लाइव के साथ भी जोड़ा गया था, जहाँ से 5500 टीचर्स ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लाइव देखा। 1500 लोगों ने फेसबुक लाइव के दौरान क्वेश्चन और सुझाव भेजे। फेसबुक को फीड उनके लिए दिया गया था जो वेबिनार में एंट्री नही कर पाए क्योंकि वेबिनार के रूम की कैपेसिटी केवल 500 लोगों की थी। शिक्षा सचिव ने सभी सुदूर इलाकों के प्रिंसिपल्स के साथ बातचीत की।
Tags
UP