श्रीराम काॅलेज के व्यापार प्रबन्धन विभाग ने ऑनलाईन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज के व्यापार प्रबन्धन विभाग द्वारा एक ऑनलाईन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का शीर्षक ‘‘लाॅकडाउन अवधि: ऑनलाईन लर्निंग के साथ-साथ दैनिक जीवन में आने वाले मुद्दे और चुनौतियाॅ तथा उनका सामना करने के उपाय’’ रहा। वेबिनार का आयोजन दो सत्रों में किया गया। प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता डाॅ0 इन्दु गौतम, सहायक प्रवक्ता, दून विश्वविद्यालय, देहरादून रहीं। प्रथम सत्र का शुभारम्भ वेबिनार के होस्ट प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी ने सभी अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों के सम्मान में स्वागत भाषण से किया। मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया तथा वेबिनार के उद्देश्यों का वर्णन किया।
डाॅ0 इन्दु गौतम ने अपने सम्बोधन में उन समस्याओं पर अपनी चिन्ता व्यक्त की, जिनक सामना ऑनलाईन शिक्षण या ई-लैक्चर के दौरान छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी करना पड रहा है। उन्होने कहा कि आज भी प्रौद्योगिकी की कमी व उपलब्धता को नकारना सम्भव नहीं है। कई विद्यार्थियों के पास तो स्मार्टफोन ही उपलब्ध नहीं है, और उत्तम गुणवत्ता भी एक मुद्दा है। इस प्रकार विद्यार्थियों तथा अध्यापकों के मध्य सुगम संचार कुछ बाधाओं के कारण चुनौतीपूर्ण है, परन्तु असम्भव नहीं है। उन्होने ऑनलाईन शिक्षण की कई प्रक्रियाओं तथा माध्यमों के विषय में जानकारी प्रदान की, जिसने प्रौद्योगिकी की उपयोग से शिक्षको व विद्यार्थियों के बीच की दूरी की बाधाओं को समाप्त किया है। उन्होने कहा कि इस परिस्थिति ने हम सभी को बहुत कुछ नया सीखने और खोजने का अवसर प्रदान किया है। उन्होने विभिन्न उपायो का भी सुझाव दिया, जो शिक्षकों द्वारा ऑनलाईन लर्निंग को रूचिपरक बनाये जाने के लिए अपनाये जाने चाहिए, जैसे-ऑनलाईन असाइनमेन्ट देना, समूह चर्चाओं का आयोजन, प्रस्तुतिकरण, क्विज आदि। प्रथम सत्र के अन्त में प्रश्नोत्तर काल में पूछे गए सभी प्रश्नों का डाॅ0 इन्दु गौतम ने सन्तुष्टिप्रद उत्तर प्रदान करके सभी को लाभान्वित किया।
द्वितीय सत्र के आरम्भ में पैनल चर्चा आयोजित की गई। पैनल के सदस्य डाॅ0 इन्दु गौतम, डाॅ0 आदित्य गौतम, पंकज शर्मा, डाॅ0 अश्फाक अली व विवेक त्यागी रहें।  श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने अपने सम्बोधन में लाॅकडाउन अवधि के उज्जवल पक्ष पर भी प्रकाश डाला। उन्होने हमारे धर्मग्रन्थो से विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से कहा कि हमें आशा है कि यह केवल एक चरण है और इसमें हम सभी को इस समय का सकारात्मक उपयोग करना है, प्रसन्न रहना है और योगाभ्यास द्वारा अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढाना है। उन्होने कहा कि एक स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क प्रत्येक समस्या का सामना करने के लिए अति आवश्यक है। 
प्रबन्धन विभाग के डीन डाॅ0 पंकज शर्मा ने सभी विद्यार्थियों द्वारा संकाय सदस्यों के सम्मुख ऐसी विकट परिस्थिति में इस प्रकार के वेबिनार के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी सदस्यों को इस समकालीन मुद्दे पर अपने विचार प्रस्तुत करने पर बधाई दी। वेबिनार के आयोजक व्यापार प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी ने सभी प्रख्यात अतिथियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों को इस राष्ट्रीय वेबिनार में अपने विचार प्रस्तुत करने व भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनो के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। 
कार्यक्रम में व्यापार प्रबन्धन विभाग के प्रवक्तागण हिमांशु वर्मा, पंकज कौशिक, अपूर्वा मित्तल, आयूषी त्यागी, जैबा ताहिर का विशेष योगदान रहा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post