सतेन्द्र उज्जवल, मुजफ्फरनगर। चार वर्ष से वर्जीनिया में रहे विधायक पुत्र शुभम मलिक ने दोबारा इंस्टाग्राम पर डाली गयी पोस्ट से अपने विधायक पिता द्वारा आईडी हैक करने की थ्यौरी को ही धो डाला है। विदेश मे रह रहे विधायक पुत्र ने अपने इंस्टाग्राम पर फिर से एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वे पूरे आत्मविश्वास में नजर आये और स्पष्ट कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वे माफी नहीं मांगेगे।
बता दें कि जनपद की बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर निर्वाचित विधायक उमेश मलिक के वर्जीनिया में रह रहे पुत्र शुभम मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी, जिस पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद से पल्ला झाड़ने के लिए विधायक पहले खुद ही भ्रामक बातें कर दी। एक तरफ उन्होंने कहा था कि प्रथम दृष्टया पोस्ट में कुछ भी गलत नहीं है। बस उनके पुत्र ने अमेरिका की बड़ाई ही की है, लेकिन तुरन्त ही उन्होंने इसके उलट एक बात और कह दी कि उनके पुत्र की आईडी हैक की गयी है और उन्होंने यह बात सिर्फ कही, बल्कि इसके खिलाफ शिकायत भी की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह विरोधियों की साजिश है। वे सीधे तौर पर उनसे कुछ कह नहीं सकते, इसलिए साजिश कर रहे हैं। विधायक पिता के इस दावे को विदेश में रहने वाले पुत्र ने दूसरी वीडियो पोस्ट डालकर पूरी तरह खारिज कर दिया है, कि उनकी आईडी को हैक किया गया है। उन्होंने अपनी वीडियो पोस्ट में स्पष्ट कहा है कि मेरे जैसे लोग देश से इतना प्यार करते हैं कि जब वो तुलना भी करते हैं किसी और देश की अपने देश से तो इसलिए करते हैं कि अपना देश सुधरे। विधायक पुत्र ने एक बार भी आशंका व्यक्त नहीं की, कि उनकी आईडी हैक की गयी है। विधायक पुत्र ने सफाई देते हुए जो वीडियो जारी किया है, उससे स्पष्ट है कि वह पोस्ट विधायक पुत्र ने स्वयं डाली थी।
ज्ञात हो कि पुत्र के इंस्टाग्राम हैंडल पर डाली गयी पोस्ट पर बवाल मचने के बाद विधायक बाकायदा प्रेसनोट जारी करके कहा था कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी जब उनमें किसी भी प्रकार की कोई कमी ढूंढ नहीं पाए छवि धूमिल नहीं कर पाए सीधे उन पर हमला नहीं कर पाए तब उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने अब उनके परिवार पर अटैक करना शुरू कर दिया है। जिसका सीधा सबूत है उनके पुत्र शुभम मलिक के इंस्टाग्राम आईडी को किसी देश विरोधी ने योजनाबद्ध ढंग से हैक कर लिया है तथा इंस्टाग्राम को हैक करने के पश्चात इंस्टाग्राम पर देश विरोधी कई पोस्ट भी डाल दी हैं।
बता दें कि विगत 4 वर्ष पूर्व विधायक उमेश मलिक का पुत्र शुभम मलिक यूएम वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए गया था। भाजपा विधायक ने कहा था कि बेटा विदेश में पड़ रहा है, जो बहुत परेशान है, टेंशन में है, जबकि उसकी कोई गलती भी नहीं है। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि उनके प्रतिद्वंदी जब उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाए तो उन्होंने प्रतिद्वंद्वियों ने उनके बेटे को ही बदनाम करने का प्रयास कर डाला। विधायक ने पुलिस प्रशासन से मांग की है शुभम मलिक का सोशल अकाउंट को हैक कर उस पर देश विरोधी पोस्ट डालने वाले देशद्रोहियों को बेनकाब किया जाए तथा उन्हें गिरफ्तार किया जाए।