त्रिवेणी शुगर मिल ने थाने के मुख्य द्वार पर हाथ धोने के लिए विशेष मशीन लगाई


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। कोरोना संक्रमण के दौर में हाथ से छूने से एक दूसरे से होने वाले संक्रमण से बचाने के लिए खतौली शुगर मिल द्वारा थाने के मुख्य द्वार पर शनिवार की प्रातः हाथ धोने के लिए विशेष मशीन लगाई गई है। खास बात यह है कि यह मशीन हाथ से नहीं पैरों से संचालित होगी जिससे किसी तरह के इंफेक्शन का खतरा नहीं होगा। मशीन में ऐसी व्यवस्था की गई है कि इसका बटन पैरों से दबाया जाएगा और हाथ धोने वाले नल में पानी आ जाएगा इससे लोग अपने हाथ नल को छुए बगैर धो सकते हैं।

 

त्रिवेणी शुगर मिल के सहायक महा -प्रबन्धक सुरक्षा प्रशासन सुशांत ठाकुर ने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमण से हर कई भयभीत है। ये संक्रमण एक दूसरे के छूने से तेजी से फैलता है। लोगों को इससे बचाने को हर जतन किए जा रहे हैं। यहां खतौली शुगर फेक्ट्री की ओर से पैरों से चलने वाली हैंडवाश मशीन खतौली पुलिस प्रशासन के लिए ये मशीन थाने के मुख्य द्वार पर लगाव दी है और वहा पक्के पेंट से सूचना भी लिखवा दी कि थाने में प्रवेश करने से पहले हाथ धोये। मशीन के शुभारंभ करने के बाद खतौली थाना प्रभारी सन्तोष कुमार त्यागी व सीओ ने शुगर मिल अधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post