भारतीय युवा जागरूक समाज की नई कार्यकारिणी गठित








शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भारतीय युवा जागरूक समाज के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष इंजी. रवि कान्त पटेल ने सूचित किया है कि आज से कुछ समय पूर्व देवीपाटन मंडल समेत मंडल में आने वाले सभी चारों जिलों की कार्यकारिणी भंग हो चुकी थी, लेकिन अब नई कार्यकारिणी का गठन प्रारम्भ हो चुका है। अब तक  मंडल कार्यकारिणी तैयार हो चुकी है, इसके साथ-साथ बलरामपुर की भी कार्यकारिणी तैयार जो चुकी है। 

इंजी. रवि कान्त पटेल ने बताया कि आज देवीपाटन मंडल के अन्तर्गत आने वाले बलरामपुर जिले की नई कार्यकारिणी घोषित की गयी हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारी भारतीय युवा जागरूक समाज संगठन को आगे बढानें तथा संगठन का फायदा जन-जन तक पहुचानें के लिए तन, मन तथा धन से सहयोग करने की अपील की है।

भारतीय युवा जागरूक समाज के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार मंडल अध्यक्ष विकाश कुमार, मंडल उपाध्यक्ष देवमणि वर्मा सहित कन्हैया लाल वर्मा जिला अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी, विरेन्द्र पासवान जिला उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी, डा. प्रेम यादव जिला कोषाध्यक्ष व ब्लाक गठन प्रभारी, राकेश राज सोनकर जिला प्रभारी व ब्लाक गठन प्रभारी, अमित मौर्या जिला महासचिव व ब्लाक गठन प्रभारी, प्रमोद सरोज जिला महासचिव व मीडिया प्रभारी, मो. आरिफ जिला सचिव, रितेश कुमार वर्मा जिला सचिव व मीडिया प्रभारी, बुद्ध प्रकाश राय जिला सचिव, राम कनौजिया जिला सचिव, संजय वर्मा जिला सचिव, रहमत अली जिला सचिव, प्रदीप विश्वकर्मा जिला सचिव, संजय जिला सचिव, आनन्द राज मुख्य जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है।







Post a Comment

Previous Post Next Post