शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ऑनलाइन रोजगार मेंले का आयोजन विकास भवन सभाकक्ष में स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री डा0 संजीव कुमार बालियान की उपस्थिति में कराया गया। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में ऑनलाइन रोजगार मेला में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक स्वतःरोजगार योजना के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। रोजगार मेले में सोशल डिस्टेसिंग (कोविड-19) महामारी को दृृष्टिगत रखते हुए नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम, हरिद्वार की 12 कम्पनियों द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया, जिसमें 250 लाभार्थियों का ऑनलाइन साक्षात्कार कराया गया है।
नियोजको द्वारा अपनी आवश्यकतानुसार कौशल विकास मिशन एवं आईटीआई से प्रशिक्षित लाभार्थियों को कौशल के अनुसार औद्योगिक इकाइयों एवं सेवा क्षेत्रों में रोजगार हेतु 71 अभ्यार्थियों को चयनित किया गया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि यह रोजगार मेला 10 दिवसों तक यथावत् चलेगा।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे0 ने कहा कि रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगारों को ऑनलाइन रोजगार मेले में सम्मिलित करने का अवसर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि आगामी 10 दिवसों में 32 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग एवं 2500 अभ्यार्थियों के चयन का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रषासन), परियोजना निदेशक, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई एवं जिला प्रबन्धक, कौशल विकास मिशन द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।
आज विकास भवन सभागार में डूडा द्वारा संचालित योजना के अन्तर्गत 14 लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 2 लाभार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। लाभार्थियों द्वारा योजना के लाभ की जानकारी देते हुए आजीविका में सुधार हेतु बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा डूडा योजना की जनहित में सराहना की गई।
इस अवसर पर विधायक विक्रम सैनी, उमेश मलिक, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/परियोजना निदेशक अमित सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, चेयरमैन काॅपरेटिव बैंक सत्यपाल सिह, परियोजना अधिकारी सन्दीप कुमार, शहर मिशन प्रबन्धक अबूसाद अहमद, पूनम मलिक, गौरव चन्देल, आईएच जैदी, सामुदायिक आयोजक डूडा उपस्थित रहें।