कोरोना योद्धा की तरह महा लाॅगिन डे पर आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम से दस हजार लेन-देन का लक्ष्य पूरा करने में जुटा डाक विभाग


शि.वा.ब्यूरो, बिजनौर। डाकघर के अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने प्रेसनोट जारी करके बताया कि लाकडाउन के दौरान बैंकों में अपार भीड़ होने व कुछ लोगों को बैंक तक न पहुंच पाने को दृष्टिगत रखते हुए लोगों को आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से उनके घर पर पैसा उपलब्ध कराने लिए उत्तर प्रदेश में 76 डाक मंडलों में 8 जून को एक साथ महा लॉगिन डे आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 
डाक विभाग के अधीक्षक ने बताया कि हालांकि लाॅकडाउन के कारण विगत दो माह से बिजनौर मंडल के 258 शाखा डाकपाल, 53 सहायक डाकपाल व 43 उपडाकघरों के पोस्टमैन पूरी शिद्दत के साथ लोगों को आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से उनके घर पर पैसा उपलब्ध करा रहे हैं। तथापि 8 जून को महा लाॅगिन डे के अवसर पर डाक विभाग के उक्त सभी कर्मचारी घर-घर जाकर बैंक खाता धारकों को उनके बैंक खाते से राशि निकालकर भुगतान उपलब्ध करायेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने महालॉगिन डे के लिये बिजनौर मंडल को 10000 आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम से लेन-देन का लक्ष्य द्वारा आवंटित किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि बिजनौर मंडल इस लक्ष्य को अवश्य ही प्राप्त कर लेगा, क्योंकि विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारी पूरी लगन से इस कार्य में लगे हुए हैं। 



डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से हर वह व्यक्ति 10000 तक की धनराशि घर बैठे बिना किसी औपचारिकता के केवल अंगूठा लगाकर प्राप्त कर सकता है, जिसका बैंक खाता आधार से लिंक होगा। उन्होंने बताया कि विगत दिनों सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, किसान सहायता राशि, जनधन योजना के खातों में भेजी गयी है। इस धनराशि को बिना बैंक जाये, घर बैठे ही केवल अंगूठा लगाकर आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा रविवार को अवकाश के दिन भी उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को नजदीकी शाखा डाकपाल अथवा उपडाकघर को सूचित करना होगा। इसके बाद पोस्टमैन के माध्यम से घर बैठे किसी भी बैंक की न्यूनतम 100 अधिकतम 10000 तक की धनराशि का भुगतान डाकघर से निःशुल्क प्राप्त कर सकता है। श्री शर्मा ने बताया कि इसके लिए खाताधारक का डाकघर में खाता होना भी जरूरी नहीं है और ना ही अपने बैंक का खाता नंबर याद रखने की आवश्यकता है, केवल आधार संख्या एवं अपने बैंक का नाम याद होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति 100 रूपये से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खुलवा सकता है। इस खाते के माध्यम से खाताधारक घर बैठे अपने सुकन्या, आरडी, पीएफ, खाते में धनराशि जमा कर सकते है। इसके साथ ही घर से ही टीवी, मोबाइल व बीमा प्रीमियम का भुगतान  आदि का रिचार्ज करा सकते है। टेलीफोन, गैस, पानी, बिजली के बिल का भुगतान आदि भी कर सकते है। 
 डाक अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से कोरोना योद्धा की तरह लोगों की आर्थिक जरूरत को पूरा करने में जुटे विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों से सोशल डिस्टेंशिंग बनाये रखने व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए कैश की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश जारी किये हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post