मास्क न पहनने वालो के खिलाफ एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने की कार्यवाही




शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। भारत में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए तमाम गाइडलाइन जारी की है, जिसमें मास्क पहनना सभी को अनिवार्य कर दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, साथ ही साथ खुद को बार बार सैनिटाइजर करने के लिए भी कहा गया है, लेकिन अभी भी तमाम ऐसे लोग हैं जो इस वैश्विक महामारी से बेपरवाह है।

पुलिस अधीक्षक यातायात प्रकाश वर्मा ने आज गोरखपुर यातायात तिराहे पर मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। जो लोग भी अपने वाहन से शहर में निकल रहे हैं और मास्क नहीं पहने हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है। पकड़े गए लोगों का सौ रुपये का चालान किया गया, साथ ही साथ एसपी ट्रैफिक प्रकाश वर्मा ने सभी को मास भी उपलब्ध कराया। बता दें कि अब भी बहुत से ऐसे लोग है, जो कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बेपरवाह हैं।

 

 



 

Post a Comment

Previous Post Next Post