शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सयुंक्त व्यापार मंडल के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष अंकुर सिंघल का पुरकाजी पहुँचने पर व्यापारियों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए भव्य स्वागत किया। इसके बाद व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए सहारनपुर मंडल अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष कुंवर प्रवीण प्रताप के निर्देश पर पुरकाजी निवासी पीयूष राणा को सयुंक्त व्यापार मंडल मुजफ्फरनगर का जिला अध्यक्ष मनोनीत करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पीयूष राणा ने कहा कि उन्हें संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, वो उसका पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा और व्यापारी हित उनके लिए सर्वोच्च होगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि व्यापारियों के लिए वो 24 घंटे सेवा में तत्पर रहेंगे। श्री राणा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए 20 लाख करोड़ के पैकेज में से जो सुविधाएं सरकार ने व्यापारी को देने का वादा किया है वो सभी सुविधाएं जल्द से जल्द व्यापारियों को दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने व्यापारियों से अपील की, कि वो सभी इस महामारी के समय मे अपना एवं अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान करते हुए अपना व्यापार करे। इस अवसर पर सयुंक्त व्यापार मंडल के मंडल उपाध्यक्ष राकेश प्रजापति, खतौली नगराध्यक्ष रवि ग्रोवर, अजय जनमेजय, वीरेंद्र सिंह, बिट्टू गुप्ता, अंकित पाल, अरुण मित्तल, अंकुर शर्मा आदि व्यापारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Tags
Muzaffarnagar