शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। डाकघर के प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि डाकघर के द्वारा एईपीएस के माध्यम से भुगतान हेतु 8 जून को महालोगिन डे का आयोजन किया गया है। इस विशेष अभियान के तहत सभी विभागीय डाकघरों, शाखा डाकघरों व पोस्टमैन द्वारा ये सेवाएं विशेष रुप से प्रदान की जाएगी।
प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह के अनुसार आधार इनेबल्ड पेमेन्ट सिस्टम के द्वारा भुगतान सम्बन्धी सार्वजनिक सूचना लाँकडाउन के दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के डाकघरो से आधार एनेबल मेन्ट सिस्टम के माध्यम से बैंक खाताधारक, आधार आच्छादित बैंक खातों से धन की निकासी कर रहे है। अभी तक लाॅकडाउन के दौरान मुजफ्फरनगर मण्डल में आधार कार्ड के माध्यम से लगभग 10 लाख से भी अधिक धनराशि का भुगतान किया जा चुका है।
प्रवर डाक अधीक्षक ने बताया कि सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि, मनरेगा आदि मदों में भेजी गयी सहायता राशि को निकालने के लिए लोगों की बैंकों पर भारी भीड़ देखी जा रही थी। इसी भीड़ को कम करने के लिए डाकघर द्वारा आधार एनेबल मेन्ट सिस्टम के द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के डाकघरों से 10 हजार तक का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक ग्रामीण डाकघरों से 46155 ग्राहक आधार कार्ड के माध्यम से लगभग 550 लाख की धनराशि का भुगतान कर चुके है। जिसमें अधिकाश वे महिलाएं हैं, जिनके खातो में प्रधानमत्री जनधन योजना के तहत सरकार द्वारा मदद भेजी जा रही है।
प्रवर अधीक्षक डाक ने बताया कि जो लोग बैंक व एटीएम आदि तक पहुंचने में असमर्थ है या उनके क्षेत्र में बैकिग सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, वे अपने ग्राम व क्षेत्र के पोस्टमैन अथवा डाकघरों से सम्पर्क कर घर बैठे आधार के माध्यम भुगतान प्राप्त कर सकते हैं, बशर्ते उसका बैंक खाता आधार से लिंक हो।
Tags
Muzaffarnagar