सीओ राम मोहन शर्मा व थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने व्यापारियों को समझाया, नये परिवेश में क्या खुलेगा, क्या नहीं


अमजद रजा, ककरौली। सीओ राम मोहन शर्मा ने व्यापारियों से एक बैठक में कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बड़े व्यापारी अपनी दुकानों में अधिक पैसे न रखें और न ही अपने साथ साथ ज्यादा पैसे लेकर चले। उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में पुलिस 24 घंटे सेवा में तत्पर है।
प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने व्यापारियों संग बैठक में बताया कि ब्यूटी पार्लर वह नाई की दुकान है, जो अभी नहीं खुलेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी की दुकान खुली मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। थाना प्रभारी ने कहा की बाइक पर एक ही व्यक्ति चलेगा और शाम को 6 बजे के बाद कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उस समय कोई बाहर निकलता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी आदेशों तक दूध डेयरी की दुकानें सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम को 6 से 8 बजे तक खुलेंगी। उन्होंने बताया कि ककरौली थाना क्षेत्र में यह समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
दोनों पुलिस अफसरों ने बैठक में बताया कि होलसेल की दवाओं की दुकानें, रिटेल मेडिकल स्टोर, बीज एवं पेस्टिसाइड की दुकानें, किरयाना, बर्तन, क्राॅकरी, जनरल स्टोर, कॉस्मेटिक, ज्वेलरी, कपड़ा, रेडीमेड गारमेंट, जूता-चप्पल, स्टेशनरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सेनेटरी हार्डवेयर, फ्रिज, कूलर, एसी, साइकिल ,टेलर, मोबाइल शॉप, मोबाइल रिपेयरिंग, पेंट एवं टाइल की दुकानें ,फर्नीचर शोरूम, फर्नीचर तैयार करने वाले कारखाने, गिफ्ट सेंटर, मोटरसाइकिल स्पेयर पार्ट्स एवं रिपेयरिंग सेंटर, एल्युमीनियम तथा लकड़ी का काम करने की दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगी। उन्होंने सभी से नियमों को कड़ाई से पालन करने की अपील भी की।


Post a Comment

Previous Post Next Post