शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त उद्योग ने जनपद के समस्त पिछडा वर्ग के व्यक्तियों को सूचित किया है कि वर्ष 2020-21 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने हेतु सामुहिक प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत एक प्रशिक्षण कार्यकम उद्योग निदेशालय के निर्देशन में जनपद में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यकम 4 माह की अवधि का होगा, जिसमें एक माह का सैद्धान्तिक प्रशिक्षण एवं 3 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। योजना की विस्तृत जानकारी एवं निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags
Muzaffarnagar