शि.वा.ब्यूरो, रावतभाटा। रावतभाटा गायत्री बाल संस्कारशाला के सेवक दिलीप भाटिया ने online वाट्सएप के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षाओं के उम्मीदवारों को सन्देश दिया कि कोरोना के कारण बार बार परीक्षा स्थगित होने के कारण परेशानी उदासी तनाव मन में नहीं आने दें। इस अतिरिक्त बोनस समय का सार्थक सदुपयोग कर रिविजन कर लें। लिखित नोट्स बना लें। कक्षा 11 एवं 12 की एन सीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों का अवश्य ही अध्ययन कर अपने विषय की नींव मजबूत कर लें। स्वयं ही पढ़ने से आत्मनिर्भर तो हो ही गए हो फिर परेशानी को मेडिटेशन प्रार्थना से कम करने का प्रयास करें। तनाव कम करने के लिए दिलीप अन्कल से 9461591498 पर बात कर लिया करें। स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा होने पर सफलता स्वयं के आत्मविश्वास से प्राप्त होगी। धैर्य रखकर इस बोनस समय का सदुपयोग करते रहें।
Tags
miscellaneous