DM सेल्वा कुमारी जयाराजन की अपील- गाईडलाईन का पालन करते हुए मनाया जाये ईदुज्जुहा का त्यौहार, सफाई, विद्युत व पेयजल की आपूर्ति की होगी मुकम्मल व्यवस्था


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि ईदुज्जुहा(बकरीद) का त्यौहार कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शासन व प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करते हुए सुव्यवस्थित ढंग से मनाया जाये। उन्होने कहा कि इसके पूर्व ईद व कांवड यात्रा पर भी लाॅडाउन का पालन करने में सभी जनपदवासियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है और आगे भी ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा(बकरीद) के अवसर पर पर्याप्त साफ सफाई, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करायी जायेगी। समस्त क्षेत्राधिकारी एवं उप जिलाधिकारी भ्रमणशील रहेगे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव आज जिला पंचायत सभागार में ईदुज्जुहा(बकरीद) के त्यौहार को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शासन व प्रशासन द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करते हुए सुव्यवस्थित ढंग से मनाये जाने हेतु मुस्लिम धर्मगुरूओं व गणमान्य नागरिकों के साथ  बैठक कर रहे थे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ईदुज्जुहा(बकरीद) के अवसर पर सफाई व पेयजल की निर्बाध व्यवस्था रखी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई अभियान चल रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होने निर्देश दिये की ओवर हैड टैंकों मे पानी में क्लोरीन डाली जाये।



          वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बैठक में उपस्थित सम्भ्रांत नागरिकों से कहा कि खुले स्थानों पर जानवरों की कुर्बानी न की जाये। ईद की नमाज घर पर रहकर की जाये। सोशल डिस्टैंसिग का पूर्णतया पालन किया जाये। उन्होने कहा कि पशु पैठ के सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकारी भ्रमणशील रहे और निचले स्तर पर मौजिज लोगो के साथ बैठक करना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन 24 घण्टे उपलब्ध है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शांति समितियों की बैठक आयोजित करले, तथा मौजिज लोगो के संपर्क में रहने तथा उनके मोबाइल नम्बर रखने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी आपस में सामंजस्य बनाये रखे ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न होने पाये। उन्होने कहा कि छोटी से छोटी घटना पर पैनी नजर रखे और उसका तत्काल निस्तारण कर सूचित करें।



बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (प्र0) अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी, एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी सहित मुस्लिम धर्मगुरू एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post